स्लीमनाबाद पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल, हरदुआ में आदि सेवा केंद्र’ का शुभारंभ-जनजातीय समाज से किया संवाद
स्लीमनाबाद पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल, हरदुआ में आदि सेवा केंद्र’ का शुभारंभ-जनजातीय समाज से किया संवाद
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्लीमनाबाद में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम हरदुआ में ‘आदि सेवा केंद्र’ का शुभारंभ कर उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। राज्यपाल ने सिकल सेल और टीबी जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की और हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, पोषण किट व अनुदान राशि वितरित की।
कटनी।। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को स्लीमनाबाद में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत आयोजित आदि साथी, आदि सहयोगी एवं ग्रामीण जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम हरदुआ में ‘आदि सेवा केंद्र’ का शुभारंभ किया और जनजातीय बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पीएम जन-मन योजना और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन योजनाओं के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों — बैगा, भारिया और सहरिया — को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय समाज के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, सिकल सेल और टीबी जैसी बीमारियों के प्रति जनजागरूकता जरूरी है। शादी से पूर्व जेनेटिक कार्ड मिलान करने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, पोषण किट और स्व-सहायता समूहों को अनुदान राशि वितरित की। इस अवसर पर विधायक संजय पाठक, प्रणय प्रभात पांडेय, धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर आशीष तिवारी, एसपी अभिनय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।