बरही के गल्ला व्यापारी रहस्यमय हालात में लापता, बाइक खजुरा नाला के पास मिली

0

बरही के गल्ला व्यापारी रहस्यमय हालात में लापता, बाइक खजुरा नाला के पास मिली
कटनी/बरही।। बरही के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल पिता रामप्रसाद, उम्र लगभग 55 वर्ष रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत थाना बरही में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शारदा अग्रवाल बीती सुबह करीब 10 बजे से लापता हैं। देर रात उनकी बाइक बरही–गैरतलाई मार्ग स्थित खजुरा नाला के समीप लावारिस हालत में बरामद हुई। इससे किसी अनहोनी की आशंका को बल मिला है।
बाइक मिलने के बाद बरही पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं कटनी से बुलाई गई गोताखोर टीम ने खजुरा नाला के आसपास के जलभराव क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात है और खोजबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *