“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का भव्य समापन, कटनी पुलिस की रही प्रभावशाली भूमिका ,जिलेभर में 29,628 लोगों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ, कटनी में 255 स्थानों पर हुए कार्यक्रम

0

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का भव्य समापन, कटनी पुलिस की रही प्रभावशाली भूमिका ,जिलेभर में 29,628 लोगों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ, कटनी में 255 स्थानों पर हुए कार्यक्रम
कटनी।। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आयोजित “नशे से दूरी है जरूरी” राज्य स्तरीय जन-जागरूकता अभियान का समापन समारोह 30 जुलाई को कटनी जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह अभियान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में 15 से 30 जुलाई तक सफलता पूर्वक संचालित किया गया। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, एडीएम श्रीमती साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया सहित जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि कटनी जिले में अभियान के दौरान 255 स्थलों पर जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान शामिल थे। जिले में कुल 39 रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से नशा विरोधी संदेश प्रसारित किया गया। नुक्कड़ नाटक, भाषण, रंगोली, चित्रकला, क्विज़, स्लोगन लेखन, मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला जैसे नवाचारी प्रयासों से युवाओं में उत्साह देखा गया।
इस दौरान कटनी जिले में 29,628 लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। अभियान के अंतर्गत बैनर, पोस्टर, लघु फिल्में, पंपलेट, हस्ताक्षर अभियान व रैलियों के जरिए जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया गया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 157 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि अभियान में सहयोग देने वाले सामाजिक संगठनों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्काउट-गाइड, व्यापारी संगठनों, ऑटो-रिक्शा संघ सहित अनेक संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अभियान को समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि इससे युवा वर्ग एक नशा मुक्त और अनुशासित जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित होगा। कटनी पुलिस की टीम, विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और उनकी नेतृत्व में थाना प्रभारियों, डीएसपीगण, महिला सेल व पुलिस जवानों ने अभियान की सफलता में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर व्यक्तिगत रूप से नागरिकों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया, जिससे पुलिस की जनहितकारी छवि और अधिक सशक्त हुई।
समापन समारोह में एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, डीएसपी महिला सेल श्रीमती उषा राय, एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी (स्लीमनाबाद), एसडीओपी धीरेंद्र धार्वे (विजयराघवगढ़), प्रोविज़नल डीएसपी शिवा पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व नागरिकगण मौजूद रहे। यह अभियान पुलिस और समाज की साझी भागीदारी का एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed