कायस्थ समाज का भव्य आयोजन – भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज प्रकटोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा, होगा भंडारा

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
शहडोल।
कायस्थ समाज के आराध्य एवं धर्म के महान लेखाकार भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज का प्रकटोत्सव इस वर्ष भी शहडोल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 04 मई 2025, रविवार को एक भव्य शोभायात्रा, पूजन कार्यक्रम तथा प्रसाद वितरण (भंडारा) का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, शहडोल के तत्वावधान में सम्पन्न होगा। समाज को जोड़ने, परंपरा को सहेजने और संस्कृति के गौरव को बढ़ाने वाले इस पर्व में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के बंधु-भगिनी सपरिवार सम्मिलित होंगे।

शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 3 बजे शहडोल के ईएलसी चर्च, गणेश मंदिर के सामने से होगा, जो नगर भ्रमण करते हुए चित्रगुप्त मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। शोभायात्रा के बाद पूजन कार्यक्रम, भजन संध्या, प्रसाद वितरण और सामूहिक भंडारे का आयोजन होगा।

इस भव्य आयोजन की महाआरती का शुभ मुहूर्त सायं 7.30 बजे निर्धारित है।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश फैलाना है। आयोजकों ने सभी कायस्थ बंधुओं एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार इस पुण्य अवसर पर पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

“हमारा उद्देश्य सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना है। यह आयोजन हमारे गौरव, परंपरा और पहचान का उत्सव है,” आयोजकों ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed