सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50वें प्राकट्य दिवस पर हरेमाधव प्रभातफेरी का भव्य शुभारंभ
सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50वें प्राकट्य दिवस पर हरेमाधव प्रभातफेरी का भव्य शुभारंभ
कटनी।। जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50वें हरेमाधव प्राकट्य दिवस के पावन उपलक्ष्य में माधवनगर में हरेमाधव प्रभातफेरी का भव्य शुभारंभ पूज्य गुरु पिता ताराचंद जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रभातफेरी गुरु दरबार साहिब से निकली और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बाबा माधवशाह भवन में सम्पन्न हुई। मार्गभर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, जलपान, नाश्ता व फल वितरण कर स्वागत किया। 18 नवंबर को माधवनगर अध्यात्म, प्रेम और आनंद का रूहानी केंद्र बनेगा, जहां सुबह अमृत-वेला सिमरन से दिन का शुभारंभ होगा। इसके बाद विशाल हरेमाधव सत्संग, सद्ग्रंथ वाणी, शबद-राग, दिव्य बाल-लीलाओं का LED स्क्रीन के माध्यम से दर्शन एवं ब्रह्मभोज भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। देशभर से श्रद्धालु इस पावन दिवस में सम्मिलित होने पहुंच रहे हैं। 23 नवंबर को बाबा माधवशाह चिकित्सालय सहित देश के अनेक नगरों में हरेमाधव वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। सतगुरु प्रेरणा से पौधारोपण, सेवा कार्य, गर्म वस्त्र–कंबल वितरण आदि के माध्यम से भक्तजन प्राकट्य दिवस की खुशियां मनाते हैं।