रेलवे रनिंग स्टाफ के लिए शिकायत निवारण शिविर आयोजित,मजदूर कांग्रेस शाखा के नेतृत्व में हुआ आयोजन, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

जोनल कार्यकारी अध्यक्ष रहे विशेष अतिथि
इस अवसर पर मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को उचित माध्यमों से सुलझाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी ने बताया कि यह शिविर केवल एक शुरुआत है। आगामी दिनों में हर 15 दिन में इसी तरह अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए भी शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
रनिंग स्टाफ ने दी शिकायतें, मिला समाधान का भरोसा
शिविर में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ कर्मचारी उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं लिखित रूप में सौंपीं। इनमें मुख्य रूप से ड्यूटी समय, रेस्ट रूम की स्थिति, भत्तों में देरी और मेडिकल सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं।
मजदूर कांग्रेस शाखा ने सभी शिकायतों को संकलित कर पत्र के रूप में मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की है। बताया गया कि ये मुद्दे आगामी पी.एन.एम. बैठक के माध्यम से हल कराए जाएंगे।
इंजीनियरिंग और ब्रिज विभाग के लिए अगला शिविर
शाखा सचिव ने जानकारी दी कि अगला शिकायत निवारण शिविर इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ब्रिज विभाग के कर्मचारियों के लिए जल्द आयोजित किया जाएगा। इससे सभी विभागीय कर्मचारियों को अपनी समस्याएं सीधे संगठन तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।
पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस शिविर की सफलता में मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के कई पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें विशेष रूप से शाखा अध्यक्ष प्रभाष कुमार,उपाध्यक्ष सी.एन. सिंह,कोषाध्यक्ष अनुप कुमार सोनटके,सदस्यगण दीपक बाक्ची, ओ.पी. पांडे, राहुल कुमार, अंकित, मजहर खान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।