मदन मोहन चौबे वार्ड में 13 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन सड़क, नाली व नाला कवरिंग से मूलभूत सुविधाओं को मिलेगा मजबूती
मदन मोहन चौबे वार्ड में 13 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
सड़क, नाली व नाला कवरिंग से मूलभूत सुविधाओं को मिलेगा मजबूती
कटनी।। नगर के मदन मोहन चौबे वार्ड में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी मुख्य अतिथि रहीं, जबकि क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुशीला मिश्रीलाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा लगभग 13 लाख रुपये की लागत से कराए जाने वाले इन कार्यों में भूमि प्रगट शारदा माता मंदिर के पास 2.50 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण, वार्ड के विभिन्न स्थानों पर 5 लाख रुपये की लागत से नाला कवरिंग तथा बंधवा टोला क्षेत्र में कुएं के पास 6.50 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण शामिल है। इन कार्यों से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होने के साथ जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था में भी सुधार होगा। भूमिपूजन अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की प्राथमिकता है। नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान नागरिकों से सहयोग की अपील भी की।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर एवं पार्षद का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भूमि प्रगट शारदा माता मंदिर में दर्शन कर नगर के सुख-समृद्धि की कामना की।