अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में हुए सामूहिक योग के कार्यक्रम जिला मुख्यालय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में हुआ विशेष योग सत्र का आयोजन कलेक्टर और जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया उत्साह पूर्वक योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में हुए सामूहिक योग के कार्यक्रम
जिला मुख्यालय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में हुआ विशेष योग सत्र का आयोजन कलेक्टर और जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया उत्साह पूर्वक योगाभ्यास
कटनी।। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर घर ,आंगन योग के संदेश को बढ़ावा देने शुक्रवार 21 जून को प्रातः 6 बजे से जिले भर में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस वर्ष योग दिवस की थीम ” स्वयं एवं समाज के लिए योग” है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर, कटनी में कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। यहां जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने सामूहिक रूप से आसन, प्राणायाम और ध्यान की यौगिक क्रियाओं में भाग लिया। योग कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली सामूहिक योग कार्यक्रम में संबोधन का प्रसारण किया गया।