गांजा का पौधा उगाना पड़ा महंगा, आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

0
ब्यौहारी पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपी की बाड़ी से बरामद हुआ गांजे का पौधा
शहडोल।जिले की ब्यौहारी पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गांजा की खेती करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की बाड़ी से गांजा का पौधा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15,000 रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही
रविवार को एक मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कटकाडीह भमरहा निवासी रामबोध साहू नामक व्यक्ति अपने खेत में अवैध रूप से गांजा का पौधा उगा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और बताये गये स्थान पर दबिश दी।
बाड़ी से मिला गांजा का पौधा
पुलिस टीम ने मौके पर जाकर व्यक्ति की पहचान की, जिसने पूछताछ में अपना नाम रामबोध साहू पिता बजरंगी साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी कटकाडीह भमरहा प्रथम बताया। जब पुलिस ने उसकी बाड़ी की तलाशी ली, तो वहां एक गांजा का पौधा लगा हुआ मिला। जाँच के दौरान इसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये आँकी गई।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने उक्त गांजा पौधा को तत्काल जप्त करते हुए आरोपी रामबोध साहू के विरुद्ध एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी से गांजा उगाने के उद्देश्य, उसकी संभावित बिक्री और नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियाँ भी एकत्रित की जा रही हैं।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन पड़वार, प्रधान आरक्षक धुर्वेन्द्र सिंह, पंजाब सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, महिला आरक्षक माधुरी साहू सहित अधीनस्थ स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
 पुलिस अधीक्षक का संदेश – नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस
 पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप  जिले में नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस मादक पदार्थों के अवैध व्यापार या उत्पादन को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आसपास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हों, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed