जीआरपी पुलिस की सतर्कता सें आधे घंटे में मिला गुम बच्चा, किया परिजनों कें सुपुर्द

0

जीआरपी पुलिस की सतर्कता सें आधे घंटे में मिला गुम बच्चा, किया परिजनों कें सुपुर्द 

कटनी ॥ कटनी  मुख्य रेलवे स्टेशन से गुम हुए बच्चे को जीआरपी की सतर्कता से खोज लिया गया और  उसे अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया! जीआरपी  पुलिस की तत्परता की सब जगह तारीफ हो रही है. वहीं बच्चें के परिजनों ने भी पुलिस का धन्यबाद किया है. जीआरपी  पुलिस चौकी प्रभारी ने साथी पुलिसकर्मियों की तारीफ की है इस संबंध में जानकारी के अनुसार देवसर जिला सिंगरौली निवासी रामकली बाई ने जीआरपी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका 16 वर्षीय बालक शिवम गुप्ता स्टेशन से कहीं गुम हो गया है! शिकायत के आधार पर जीआरपी ने सक्रियता रखते हुए बालक को खोजने का प्रयास किया!उसकी तलाश शुरु की गई. परिजनों ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की,  पुलिसकर्मियों की टीम बनाई. पुलिस की टीम को आसपास के इलाके बच्चे की फोटो के साथ भेजा गया! आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने बालक को खोज लिया.जिसके बाद बच्चा गोल बाजार स्थित एक मनिहारी की दुकान में मिला! इसकी पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी.जीआरपी थानें पहुंचे परिजनों ने बच्चें को पहचान लिया.जिसके बाद बच्चे को उसकी मां रामकली बाई के सुपुर्द किया गया! बच्चे के माँ रामकली बाई ने पुलिस की सतर्कता की तारीफ की है और कहा है कि अगर पुलिस ऐसे ही अपना काम करती रही तो आम लोगों को कभी परेशानी नहीं होगी. साथ ही बच्चे की मां ने पुलिस को धन्यवाद दिया है.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed