अतिथि शिक्षकों ने निकाली अर्थी यात्रा, नारेबाजी करते पहुंचे कलेक्ट्रेट, मांगे पूरी ना हुई तों 5 सितंबर को भोपाल में करेंगे संघर्ष,CM से करेंगे मुलाकात
अतिथि शिक्षकों ने निकाली अर्थी यात्रा, नारेबाजी करते पहुंचे कलेक्ट्रेट, मांगे पूरी ना हुई तों 5 सितंबर को भोपाल में करेंगे संघर्ष,CM से करेंगे मुलाकात
कटनी।। जिले में अतिथि शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तमाम मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने अर्थी यात्रा निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षकों की मांग है कि अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए. इसके साथ ही शिक्षक भर्ती में 20 प्रतिशत अंक का बोनस दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर सोमवार को जिले भर के अतिथि शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचें। जहां से उन्होंने कलेक्टर कार्यालय तक अर्थी यात्रा निकाली. इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया. इसके बाद अतिथि शिक्षकों मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौजूदगी रही।
बुलाई गई थी महापंचायत. की थी कई घोषणाएं
अतिथि शिक्षक संघ के वि.गढ़ ब्लाक अध्यक्ष मजीद खान ने बताया कि आज ही के दिन 2 सितंबर 2023 कों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें उन्होंने कई घोषणाएं की थी। पूर्व सीएम द्वारा की घोषणाओं को राज्य सरकार द्वारा आज तक पूरा नहीं किया गया है। घोषणाएं पूरी न होने पर आज 2 सितंबर 2024 को जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों ने एकत्रित होकर अर्थी यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। वहीं 4 सितंबर तक अगर मांगो कों पूरा नहीं किया गया तों 5 सितंबर को पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक भोपाल में संघर्ष करेंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे.
अतिथि शिक्षकों की ये है मांगें
1. खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति के आदेश तत्काल जारी हों।
2. अनुभव-वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।
3. अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथियों का पूरे एक साल का अनुबंध किया जाए।
4. शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण और हर साल 4 अंक या अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाए।
5. महीने की निश्चित तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने का आदेश जारी किया जाए।