पुरानी कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

पुरानी कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
कटनी।। पुरानी कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना प्रारंभ हो गया था। हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। महोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, सत्संग, और प्रवचनों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुओं का पूजन कर उन्हें पुष्प, वस्त्र, और मालाओं से सम्मानित किया गया। भक्तों ने अपने गुरुओं की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण और भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति और सेवा दल का विशेष योगदान रहा।