भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर में हुआ भव्य आयोजन
कटनी।। गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।।
परम श्रद्धेय गुरुवर श्री आनंद महाराज जी के शिष्य मण्डल द्वारा श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। परम श्रद्धेय गुरुवर श्री आनंद महाराज जी के शिष्य मण्डल द्वारा आयोजित श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी बड़े हनुमान जी मे गुरु के चरणों में समर्पण की भावना के साथ श्रद्धालुओं ने वंदन, पूजन व अर्चना कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शिष्यों ने गुरु की। विधिवत आरती उतारकर उनका वंदन किया।
मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। गुरुपूर्णिमा के इस पावन अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान श्रद्धा, समर्पण और भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली। गुरु महिमा के गुणगान और साधना से गुंजायमान वातावरण ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। गुरु महिमा के गुणगान और साधना से भरा यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और भक्ति की अनुपम छटा के रूप में सभी श्रद्धालुओं के हृदय में गहराई से अंकित हो गया।