श्री भरभरा आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे दर्शन, सत्संग और भंडारे का आयोजन

0

श्री भरभरा आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा
प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे दर्शन, सत्संग और भंडारे का आयोजन
कटनी।। गुरु-शिष्य परंपरा के पावन पर्व गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री भरभरा आश्रम में इस वर्ष भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन दिनांक 10 जुलाई को किया जाएगा। यह आयोजन देवतुल्य परम कृपालु श्री श्री 1008 नीलकंठ जी महाराज के कृपापात्र श्री श्री 1008 बनवारी दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। भरभरा आश्रम, स्लीमनाबाद से पान उमरिया रोड, ग्राम भनपुरा से 3 कि.मी. मे स्थित आश्रम प्रबंधन ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होगा, जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्री महाराज जी के दर्शन, प्रवचन, सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। भक्तों के लिए यह एक दुर्लभ अवसर है जब वे पूज्य गुरुदेव के चरणों में शीश नवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। आयोजन के दौरान पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म से परिपूर्ण रहेगा। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव को बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। गुरु-शिष्य परंपरा की समृद्ध संस्कृति को समर्पित यह पर्व गुरुओं के प्रति श्रद्धा, कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने का अनूठा अवसर होता है। आश्रम समिति ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पधारने और इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed