श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम दद्दाधाम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव का होंगा आयोजन,गुरूचरण वंदना से होगी धार्मिक आयोजनों की शुरूआत तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री विजयराघवगढ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक

श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम दद्दाधाम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव का होंगा आयोजन,गुरूचरण वंदना से होगी धार्मिक आयोजनों की शुरूआत
तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री विजयराघवगढ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक
कटनी। कल 10 जुलाई गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम दद्दाधाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्ति भाव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। यहां पर गुरू के चरणों में शिष्यगण नतमस्तक होंगे। श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों सहित व्यवस्थाओं का जायजा लेने परमपूज्य दद्ददा जी के कृपा पात्र एवं परम प्रभावक शिष्य पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए गुरू पूर्णिमा की व्यवस्थाओं में जुटे शिष्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि धर्म आध्यात्मिक और संस्कृति के वैभव की दृष्टि से जगतगुरु कहे जाने वाले भारतवर्ष में गुरु पूर्णिमा पर्व एक महोत्सव के रूप में आस्था उल्लास के साथ मनाया जाता है। पुण्य भूमि भारत में वर्षों से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा को और अधिक प्रगाढ़ बनाने वाले इस पर्व पर जहां समस्त गुरु स्थलों पर शिष्यों एवं अनुयायियों पूर्व सुनिश्चित है। गुरुवार 10 जुलाई को सम्पन्न होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम दद्दाधाम में विविध आयोजन होंगे। जैसे प्रात:काल 8 बजे गुरुचरण वंदना, गुरु पूजन के पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्र अभिषेक पूजन हवन के बाद दोपहर में भोजन प्रसादी होगी। श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम प्रांगण में पूज्य दद्दाजी की समाधि में गुरुपरिवार, श्रद्धालुजन दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।