गांजे की खेप के साथ आदतन तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो गांजा और बाइक जब्त
गांजे की खेप के साथ आदतन तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो गांजा और बाइक जब्त
कटनी। पुलिस ने बिलहरी चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आदतन तस्कर को 2.50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया और थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलहरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय एवं उनकी टीम ने मुरावल चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर पर काले रंग का पिट्ठू बैग टांगे मिला। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया। पूछताछ में उसका नाम जगन्नाथ काछी (50), निवासी ग्राम मनु खमरिया, थाना सिहोरा, जिला जबलपुर होना सामने आया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 2.50 किलो गांजा मिला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव, भरत विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति तथा आरक्षक सौरभ जैन और विकास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।