दवा सप्लायर बनकर किया मोबाइल हैक, प्रीमियर फैक्ट्री के जीएम से उड़ाए साढ़े 10 लाख

दवा सप्लायर बनकर किया मोबाइल हैक, प्रीमियर फैक्ट्री के जीएम से उड़ाए साढ़े 10 लाख
कटनी।। साइबर ठगों ने अब नई चालबाजियों से ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। कटनी में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले में ठगों ने पहले तो दवा सप्लायर बनकर विश्वास हासिल किया और फिर मोबाइल हैक कर प्रीमियर फैक्ट्री के महाप्रबंधक (GM) के खातों से 10 लाख 51 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार, कटनी के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एवं एनकेजे में संचालित प्रीमियर फैक्ट्री के जीएम गौतम कुमार भट्टाचार्य को बीते दिनों एक अज्ञात युवक ने फोन कर खुद को दवा सप्लायर बताया। युवक ने कहा कि “जो दवाएं आप ले रहे हैं, वही हम आपको सस्ते दामों में उपलब्ध करवा सकते हैं। कई बार बातचीत कर युवक ने खुद को मददगार साबित करने का प्रयास किया और कभी “भैया”, तो कभी “अंकल” कहकर जीएम का भरोसा जीतने लगा। जब जीएम ने संदेह जताया तो आरोपी ने कहा, “आप अपना वॉट्सऐप चेक करें, मैंने अपनी जानकारी वहां भेजी है।” जैसे ही भट्टाचार्य ने वाट्सऐप पर आए लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर अपराधी ने बेहद सधे हुए तरीके से उनके तीन अलग-अलग बैंक खातों से कुल 10 लाख 51 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता चलने पर भट्टाचार्य ने तत्काल कटनी पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत सौंपी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ओटीपी के बिना भी मोबाइल फोन के जरिए ठगी संभव है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी अनजान नंबर से आए लिंक या अज्ञात व्यक्ति के वाट्सऐप संदेश पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें।