HALEHULCHAL NEWS EXCLUSIVE: कटनी में नकली नोटों की ‘सीक्रेट फैक्ट्री’ का पर्दाफाश -7 दिन की निगरानी, फिर STF का एक्शन — दुकान के भीतर छिपा था नकली नोटों का नेटवर्क .534 नकली नोट, प्रिंटर, स्याही और ब्लेड के साथ कटनी में उजागर हुई ‘फर्जी करेंसी फैक्ट्री’ हाईटेक उपकरणों के साथ आरोपी गिरफ्तार

0

HALEHULCHAL NEWS EXCLUSIVE: कटनी में नकली नोटों की ‘सीक्रेट फैक्ट्री’ का पर्दाफाश -7 दिन की निगरानी, फिर STF का एक्शन — दुकान के भीतर छिपा था नकली नोटों का नेटवर्क .534 नकली नोट, प्रिंटर, स्याही और ब्लेड के साथ कटनी में उजागर हुई ‘फर्जी करेंसी फैक्ट्री’ हाईटेक उपकरणों के साथ आरोपी गिरफ्तार
कटनी से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नकली करेंसी के काले कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। जबलपुर STF की टीम ने सात दिन की सघन निगरानी के बाद एक सुनियोजित कार्रवाई करते हुए ग्राम बड़खेरा में संचालित हाईटेक नकली नोट फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। आरोपी कृष्णा लोधी एक गारमेंट्स और ऑनलाइन दुकान की आड़ में लाखों रुपये के नकली नोट छाप रहा था। STF की छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, स्पेशल पेपर व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नकली करेंसी के गहराते नेटवर्क पर एक करारा प्रहार है।
कटनी।। नकली नोटों के गोरखधंधे पर मध्यप्रदेश STF (स्पेशल टास्क फोर्स) जबलपुर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम बड़खेरा में नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में आरोपी के पास से ₹1,56,400 मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नकली नोटों की छपाई में उपयोग होने वाले हाईटेक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित की गई थी विशेष टीम
विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर नकली नोटों की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रदेशभर में एसटीएफ की इकाइयों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जबलपुर इकाई के प्रभारी संतोष तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नवीन चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया और पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल का मार्गदर्शन प्राप्त था।
ग्राम बड़खेरा में गुप्त सूचना के आधार पर की गई दबिश
मुखबिर की सूचना पर STF टीम ने कटनी जिले के बिलहरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़खेरा में बुधवार शाम को दबिश दी। यहां आरोपी कृष्ण कुमार लोधी (पिता गुलाब सिंह लोधी, उम्र 29 वर्ष) निवासी जिओ टॉवर के पास, बखड़ेरा, जिला कटनी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से
नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, स्कैनर सहित हाईटेक उपकरण
टीम द्वारा आरोपी की दुकान से
₹500 के 201 नकली नोट,
₹200 के 226 नकली नोट,
₹100 के 107 नकली नोट,
कुल: 534 नकली नोट (मूल्य ₹1,56,400) जब्त की गई,इसके अतिरिक्त हाईटेक प्रिंटिंग मशीन, स्कैनर, कंप्यूटर सिस्टम,स्पेशल स्याही, गोंद, नोट छपाई का विशेष पेपर,नोटों की डिजाइन वाली फाइलें,एक वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल,एक दोपहिया वाहन
दुकान की आड़ में चलता था नकली नोटों का गोरखधंधा
जानकारी के अनुसार, आरोपी गांव में एक ऑनलाइन सेंटर एवं गारमेंट्स की दुकान संचालित करता था। उसने इन वैध व्यवसायों की आड़ में कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापने का काम शुरू किया था। STF की टीम ने सात दिन तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और पुख्ता सबूतों के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया।
राज्य और अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच में जुटी STF
पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी का नेटवर्क जबलपुर सहित आसपास के जिलों एवं अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी नकली नोटों की सप्लाई अन्य क्षेत्रों में भी करता था। STF अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ी दर कड़ी जांच में जुटी हुई है।
पूरी कार्रवाई में रही इन अधिकारियों की भूमिका
इस कार्रवाई को सफल बनाने में निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर, निरीक्षक निकिता शुक्ला, उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा (मुख्य भूमिका), प्रधान आरक्षक विनय कोरी, अंजनी कुमार पाठक, आरक्षक राहुल रजक, रूपेश राय, नीलेश दुबे, गोविंद सूर्यवंशी एवं राहुल रघुवंशी की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने योजना बनाकर पूरी सतर्कता के साथ दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए कृष्णा लोधी को जबलपुर ले जाया गया है, जहां और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed