छत्तीसगढ़ और यूपी के बीच दौड़ रही आधा दर्जन यात्री बसों पर गिरी गाज @ परिवहन अधिकारी व यातायात उपपुलिस अधीक्षक की संयुक्त कार्यवाही

शहडोल। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के शहडोल-उमरिया-रीवा व अनूपपुर जिले से होकर उत्तर प्रदेश जाने वाली यात्री बसें और इसी रूट से उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ जाने वाली यात्री बसों की पड़ताल बीती रात परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया यातायात उपपुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी के द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मिलकर की गई।
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात आधा दर्जन से अधिक बसों पर संयुक्त कार्यवाही की गई, इसमें बसों में ओवरलोड यात्रियों को ढोने के अलावा उनके परमिट तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, जाँच के दौरान छत्तीसगढ़ के भोमरदेव ट्रेवल्स के अलावा राजधानी ट्रेवल्स, नरेश ट्रैवल्स के साथ ही शहडोल के नफीस ट्रांसपोर्ट व प्रयाग ट्रांसपोर्ट की बसों में गड़बड़ी पाई गई। यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी तथा कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के निर्देशन पर यह संयुक्त कार्यवाही की गई है, लगातार शिकायतें मिल रही थी कि देर रात मध्य प्रदेश की सीमा से होकर छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की बसें यहां से गुजर रही हैं, जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही हैं । यही नहीं बसों के परमिट को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही थी,
इसी क्रम में परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा यह संयुक्त कार्यवाही की गई है, उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की जांच और कार्यवाही लगातार वरिस्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में की जाती रहेगी, जिससे यात्रियों का सफर सुरक्षित व यात्रा मंगलमय हो सके।