प्रधान आरक्षक का हार्ट अटैक आने से हुआ आकस्मिक निधन
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231214-WA0006-755x1024.jpg)
प्रधान आरक्षक का हार्ट अटैक आने से हुआ आकस्मिक निधन
कटनी। NKJ थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का सुबह अचानक हार्ट अटैक से दुखद निधन की खबर मिली इस खबर के बाद परिवार मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. वही आरक्षक के निधन की ख़बर से पुरा NKJ थाने का स्टाफ आवक है।
जानकारी अनुसार रोशन नगर निवासी शशिकांत करोशिया रोज की तरह मार्निंग वाक पर निकले थे जिसके बाद उनके सीने में अचानक दर्द, बेचैनी हूई जब तक इलाज मिल पाता तब तक प्रधान आरक्षक का निधन हो गया। मौसम में परिवर्तन विशेष तौर पर दिसम्बर से फरवरी तक हार्ट के मरीजों को बेहद संभल कर रहना चाहिए। यह समय अक्सर इसी तरह के साइलेंट अटैक का कारण बनता है। SP अभिजीत रंजन सहित कटनी पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक शशिकांत करोशिया के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।