बाइक सवार दो युवकों को डम्फर ने कुचला, घटना स्थल पर हुई दोनो की दर्दनाक मौत, कैरहया मोड़ समीप हुआ भीषण सड़क हादसा

बाइक सवार दो युवकों को डम्फर ने कुचला, घटना स्थल पर हुई दोनो की दर्दनाक मौत, कैरहया मोड़ समीप हुआ भीषण सड़क हादसा
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत करहैया मोड के पास तेज रफ्तार डम्फर चालक ने दो बाईक सवारों कों कुचल दिया हादसे मे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार कुठला थानाक्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत करहैया मोड के पास दोपहर लगभग 12 बजे तेज गति से भाग रहे एक डम्फर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना हृदयविदारक था की मौके पर ही बाईक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम हथकुरी निवासी 30 वर्षीय अजय यादव पिता जगदीश यादव अपने एक अन्य साथी मगरधा ग्राम निवासी लगभग 35 वर्षीय मिलाप सिंह पिता त्रिलोक सिंह के साथ मोटरसाइकिल से कटनी बाजार करने जा रहा था। हथकुरी मोड़ के समीप कटनी की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर क्रमांक MP20ZH1523 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों कों कुचल दिया। हादसे मे दोनों युवकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करवाई करते हुए दोनों युवकों के शव कों परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। शव परीक्षण उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मृग कायम कर हादसे की जाँच मे जुट गई हैं ।