प्रधान आरक्षक रितेश ने रक्तदान कर दिया संदेश, जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा
अनूपपुर। कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रितेश सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचकर एक जरूरतमंद गर्भवती महिला को रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया गया है। कारण जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती हुयी गर्भवती महिला का रक्त समूह एबी निगेटिव होने कि वजह से महिला के परिजनों को काफी मशक्कत के बाद भी इस समूह का रक्त नही मिल पा रहा था। जिससे महिला के परिजन बेहद चिंतित एवं परेशानियों से जूझ रहे थे। कोयलांचल स्थित चंद समाजसेवियों के माध्यम से इस बात कि जानकारी जैसे ही प्रधान आरक्षक को प्राप्त हुआ, आरक्षक रितेश सिंह द्वारा बिना समय गवाए तत्काल जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचकर उक्त गर्भवती महिला को रक्तदान किया गया।16 सितम्बर को होना है महिला का ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती हुयी गर्भवती महिला का ऑपरेशन चिकित्सकों द्वारा सोमवार 16 सितंबर को निर्धारित किया गया है। किन्तु ऑपरेशन से पूर्व महिला को रक्त कि आवश्यक्ता आन पडी़ थी, किन्तु एबी निगेटिव समूह का रक्त सहजता से मिल नही पाता। यही कारण है कि महिला के परिजनों द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद भी इस समूह के रक्त तलाशने में नाकामयाब होने पर बेहद हताश व परेशान हो चुके थे। जिसकी जानकारी मिलने के तत्काल बाद आरक्षक द्वारा अस्पताल पहुंचकर उक्त महिला को रक्तदान किया गया।
जरूरतमंदों कि सेवा ही सच्ची मानवता है
प्रधान आरक्षक कि मानें तो मानवता का सही मायने में सच्चा अर्थ तो तभी है जब हम जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद कि मदद करें। वहीं रक्तदान श्रेष्ठ दान कि श्रेणी में आता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से कईयों को नया जीवन तो मिलता ही है। साथ ही रक्तदान करने वाला व्यक्ती भी स्वास्थ्य रहता है।