जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

37 बंदियों को जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज किया गया रिफर
उमरिया। जेल अधीक्षक डी.के.सारस ने बताया कि आज जिला जेल में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, विशेषज्ञ उपस्थित होकर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार किया गया एवं दवाईया वितरित की गई। पचास बंदियों का खून जाँच,परीक्षण कराने तथा रिपोर्ट प्राप्त होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय या मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। जेल अधीक्षक डी.के.सारस ने बताया कि सम्पूर्ण डॉक्टर की टीम ने कुल 78 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं 37 बंदियों को जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज शहडोल के लिए रिफर किया गया। डॉ. एम. के. जैन के द्वारा सभी बंदियों के स्वास्थ्य पुस्तिका अनुसार उन्हें उपचार हेतु रिफर किया जा रहा है। इस अवसर पर 50 बंदियों के खून की जाँच भी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप अधीक्षक एम. एस. मरावी तथा प्रहरी रमन विश्वकर्मा कुलदीप, हिम्मत सिंह, वंशपति प्रसाद मुख्य प्रहरी एवं प्रहरी लक्ष्मी झारिया एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी ने बंदियों को अनुशासन में रखकर बंदियों को चिकित्सक के समक्ष पेश कराया। बंदी अपना उपचार कराकर प्रसन्नचित्त रहे। इस अवसर पर डॉ. के. सी. सोनी सिविल सर्जन एम. एस. सर्जरी विभाग, डॉ. अनामिका तिवारी एमएस सर्जरी, डॉ. मुकुल तिवारी एमडी पैथालाजिष्ट, डॉ. संदीप सिंह आरएमओ, डॉ. रूहेला एमएस आर्थो, डॉ. एस. के. जैन उपस्थित रहे।
*********