शहडोल में 7-8 को भी हो सकती भारी बारिश @दमोह,जबलपुर में स्कूलों की छुट्टी

0
शहडोल। जिले में कल शनिवार से लेकर आज रविवार को पूरे दिन रुक रुक हुई भारी बारिश ने जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहडोल शहर को जलमग्न की स्थिति में  लाकर खड़ा दिया, यह पहला मौका होगा जब जिला अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन और बैंको तक में पानी घुस गया।
शहर की कई कालोनियों में घरों में पानी भर गया वही दर्जनों दुकानों में भी पानी भर गया,सड़कों से लेकर सार्वजनिक स्थलों में दिन भर पानी भरा रहा और आम जन जीवन अस्त व्यस्त सा था,रविवार होने के कारण स्कूलों की छुट्टी थी जिससे बच्चों ने राहत की सांस ली और कम से कम वे भरी बारिश से बचे रहे।
इधर मौसम विज्ञान कल और परसो पुनः मध्यप्रदेश के कई जिलों में फिर भारी बारिश होने का अनुमान बता रहा है ,इन अन्य जिलों में जबलपुर, दमोह शहडोल सहित कई जिले शामिल बताए जा रहे है,
अभी से कुछ घंटे पहले जबलपुर और दमोह कलेक्टर ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए स्कूलों के अवकाश की घोषणा कर दिया,सोशल मीडिया में इस तरह लगातार कई अन्य जिलों की खबरें भी दिखाई दे रही है ,लेकिन शहडोल में रविवार को भारी बारिश से अस्त व्यस्त हुए जनजीवन तथा 7 एवं 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना के बावजूद इस तरह के आदेश शायद अभी तक जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed