दिव्यांगजनों की मदद सबसे बड़ा परोपकार, विश्व दिव्यांग दिवस पर छात्र संवाद
अनूपपुर (अरविन्द द्विवेदी) l विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, जमुना कॉलरी में कोशिश सेवा समिति कोतमा कॉलरी ने छात्र-छात्राओं के बीच संवाद आयोजित किया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के साथ सही आचरण, व्यवहार अपनाने तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के तरीकों पर चर्चा हुई। इस संवाद से छात्रों में दिव्यांगों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा ने छात्रों को दिव्यांगजनों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं दिव्यांग कल्याण अभिभावक संघ जिला अनूपपुर अध्यक्ष राजेश सिंह ने जोर देकर कहा कि दिव्यांगों की मदद जीवन का सबसे बड़ा परोपकार है, जिसे समाज को सदैव करना चाहिए। कोशिश सेवा समिति के सचिव जितेंद्र रजक ने कहा कि दिव्यांग दया का पात्र नहीं बल्कि अवसर प्राप्त करने का अधिकारी है। दिव्यांग जनों से भेदभावपूर्ण व्यवहार ना करते हुए सकारात्मक व्यवहार जरूरी है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा संचालित मानसिक एवं दिव्यांग विकास केंद्र में भी आज दिव्यांग बच्चों की चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया है l तथा पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल ने भी छात्रों को दिव्यांगों के सम्मान और सहयोग पर मार्गदर्शन दिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा छात्र-छात्राओं द्वारा संवाद में अपने विचार व्यक्त किए।
इस आयोजन ने समाज में दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्त समाज हेतु सभी को शपथ दिलाई गई l कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक महेंद्र चौधरी द्वारा किया गया l