गांजा कारोबार पर नहीं लग पा रहा अंकुश

0
शहडोल। एक ओर जहां सूबे के मुखिया युवा पीढी को नशे से बचाने के प्रति कृत संकल्पित हैं तो, वहीं दूसरी ओर संभागीय मुख्यालय में मंदिर के पास के पास रहने वाले मिश्रा जी अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। मुख्यालय की वर्दी गांजे के कारोबार पर नकेल कसने में अब तक असहाय साबित हो रहा है इसके पीछे का कारण चाहे जो भी हो। युवा पीढी इसकी लत में धीरे-धीरे समाने लगी है। बीते दिनों छकौड़ी को पुलिस ने दबोच लिया है, वहीं दूसरी ओर राम-लखन की जोड़ी के साथ ही हिलडुल, गडरिया मिश्रा जी का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों से सम्हाल रखी है। चर्चा है कि अनूपपुर, पहडिय़ा, घुनघुटी, कल्याणपुर सहित तिवारी जी के साथ मिलकर लोगों के चुटई में गांजे की पोटली बांध रहे हैं, वहीं इस पूरे महाभारत से मिश्रा जी को पार लगाने के लिए कृष्ण अपनी अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं। खबर है कि पूर्व में संजू नामक व्यक्ति के ऊपर गांजे के कारोबार में संलिप्त होने के आरोप भी लग चुके हैं। संभागीय मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे इस अवैध कारोबार से होनी वाले कमाई को संजू सोने में तब्दील कर रहा है। खबर है कि कथित संजू अनूपपुर के तथाकथित कारोबार से 15 किलो के आस-पास का माल लेकर जमकर चांदी काटी जा रही है और युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed