खुद की लड़की ने किया माँ को बेघर दर – दर भटक रही करीब 75 वर्षीय वृद्ध बेसहारा महिला की रिपोर्ट पर थाना बरही द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम की धाराओं के दर्ज किया गया मामला
खुद की लड़की ने किया माँ को बेघर
दर – दर भटक रही करीब 75 वर्षीय वृद्ध बेसहारा महिला की रिपोर्ट पर थाना बरही द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम की धाराओं के दर्ज किया गया मामला !
कटनी ! ↔थाना बरही क्षेत्र की रहने वाली करीब 75 वर्षीय वृद्ध महिला दुईजी बाई सोनी निवासी बरही द्वारा थाना बरही में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वृद्ध महिला की लड़की कृष्णा सोनी निवासी बरही द्वारा 25/10/2021 को मारपीट कर धमकी देकर अपने घर से बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया गया दो दिन से खाना नहीं दिया गया जो वृद्ध महिला के और दो लड़कियाँ व दामाद होने के बाद भी कहीं संरक्षण नहीं मिला जो मजबूर होकर वृद्ध महिला दो दिन से मंदिर में रहकर अपना जीवनयापन करने पर मजबूर हो गई जबकि वृद्ध प्रार्थिया का एक दामाद जिसकी कपड़े की दुकान बरही में है जो प्रार्थिया को उसका दामाद व प्रार्थिया की छोटी लड़की भी प्रार्थिया से बेरुखी कर अपने घर पर रखने तैयार नहीं है । रिपोर्ट पर छोटी लड़की व उसके लड़के को थाना बुलाकर समझाईश दी गई ! प्रकरण की आरोपिया द्वारा अपनी माँ को अपने घर पर रखने में आनाकानी की गई व प्रार्थिया की देखभाल करने से साफ इंकार कर दिया गया तथा आरोपिया द्वारा वृद्ध महिला की भूमि का पैसा अपने कब्जे में रखकर अपनी माँ को पैसा लौटाने से साफ इंकार कर दिया गया । आरोपिया द्वारा प्रार्थिया का मकान भी अपने कब्जे में रखा गया है जो विवश होकर वृद्ध महिला दर – दर भटकने पर व थाना आकर रिपोर्ट करने पर मजबूर हों गई ! थाना बरही प्रभारी संदीप अयाची द्वारा सम्वेदनशीलता का परिचय देकर तत्काल कार्यवाही कर अपराध क्र .672 / 2021 धारा अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 24 एवं 323,506 ताहि का मामला कायम किया गया तथा थाना बरही पुलिस द्वारा वृद्ध महिला को खाना खिलाया गया व प्रार्थिया के खाने , रहने , रूकने की व्यवस्था थाना मे ही कि गई !