सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने हाईवे सुरक्षा चौकी द्वारा ग्रामीणों से किया जनसंपर्क
सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने हाईवे सुरक्षा चौकी द्वारा ग्रामीणों से किया जनसंपर्क
कटनी।। हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी को लेकर जुहला जुहली ग्राम पंचायत अन्तर्गत सरपंच, ग्राम सचिव एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी जिसमे सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने एवं गणेश विसर्जन के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईश दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहार के सम्बन्ध मे जारी किये गए समस्त निर्देश जैसे कि पंडाल की सुरक्षा, बिजली की व्यवस्था,DJ के उपयोग, मर्यादित विसर्जन जुलूस, हाइवे पर जुलूस में विशेष सावधानी बरतने इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी । साथ ही ग्रामीणों से त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई ।