रीवा बालसुधार ग्रह से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार लूट सहित दर्ज हैं गंभीर अपराध

0

ब्यौहारी/शहडोल। थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रीवा बालसुधार ग्रह से फरार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश भईयू उर्फ संस्कार पवार हथियार के साथ थाना क्षेत्र में मोटर सायकल से साखी बैरियर से टंकी तिराहा ब्यौहारी की ओर आ रहा है, पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व श्रीमति प्रतिमा एस. मैथ्यू अति पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं भविष्य भास्कर उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल पटेल द्वारा उपनिरीक्षक आनंद झारिया, आरक्षक अजीत यादव, नीरज, पुष्पेन्द्र, अनिल सिंह, राजकुमार एवं शोभनाथ यादव की टीम गठित की गई ।
आम्र्स एक्ट कायम
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर भईयू उर्फ संस्कार पवार को पकड़ा गया, जिससे अवैध हथियार जप्त किए गए, आरोपी भईयू उर्फ संस्कार पिता स्व. बालासाहेब पवार उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 बहादुर गंज ब्यौहारी के विरूद्ध धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी से विभिन्न बैंको शाखाओ के एटीएम कार्ड बरामद किए गए, जिनके संबंध में बैंको एवं एटीएम धारको का पता तलाश कर विवेचना की जा रही है ।
लूट सहित गंभीर अपराध दर्ज
आरोपी भईयू उर्फ संस्कार पवार पूर्व में भी थाना ब्यौहारी, थाना जयसिंहनगर, थाना सिविल लाईन रीवा क्षेत्र में विभिन्न अपराध कारित कर चुका है, जिसके विरूद्ध धारा 420,307,392,354 भादवि,25/27 आर्म एक्ट जैसी गंभीर धाराओ में अपराध पंजीबद्ध है । उल्लेखनीय है कि आरोपी मथुरा क्षेत्र में भी लूट जैसी गंभीर अपराध कारित कर मथुरा बाल संप्रेक्षण गृह से फऱार हो चुका है एवं मथुरा से फरार होने के पश्चात आरोपी भईयू उर्फ संस्कार पवार द्वारा थाना क्षेत्र ब्यौहारी में लूट एवं छेड़छाड़ की घटना कारित किया ।
हथियार के साथ पकड़ाया
आरोपी को ब्यौहारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रीवा बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया, जहां से आरोपी भईयू उर्फ संस्कार पवार माह अप्रैल में अपने चार साथियो के साथ रीवा संप्रेक्षण गृह की खिड़की तोडकर फरार हो गया था, जो करीब एक माह रीवा, सतना, सीधी जिला में रहा 09 जुलाई को सूचना मिलने पर आरोपी भईयू उर्फ संस्कार पवार को रेड कार्यवाही में मय अवैध हथियार के पकड़ा गया एवं कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed