विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन

0

सुधीर यादव (9407070722)

शहडोल – रोटेरियन्स में आपसी समरसता बढ़ाने हेतु रोटरी क्लब शहडोल द्वारा दिनांक 09/03/2025 की शाम होटल ग्रीन गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में क्लब के सम्माननीय सदस्यगण सपरिवार सम्मिलित हुए एवं एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दी।

मनोरंजक खेल, गीत-संगीत एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही सभी ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लाइव प्रसारण का भी लुत्फ उठाया और भारत की शानदार जीत के जश्न ने आनंद को दोगुना कर दिया एवं सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर एक दूसरे को बधाई देकर ढोल नगाड़े बजाकर तथा आतिसबाजी व पटाखे फोड़कर ख़ुशी ज़ाहिर की । क्लब के प्रतिभाशाली सदस्यों ने नृत्य व गायन से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सत्येंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, राजेश कटारे, प्रकाश गुप्ता, मनीष केजरीवाल, राजेश गुप्ता अजय विजरा, डॉ उमेश नामदेव, डॉ अनिल उपाध्याय, डॉ आर डी दुबे , राजेश श्रीवास्तव, संजय कटारे, विजय दुबे, अमित गुप्ता बंटी, विनोद प्रधान, के के गुप्ता, राजेश गुप्ता जयसिंह नगर, अमित गुप्ता ,अवनीश कस्तवार, धर्मेंद्र नामदेव, डॉक्टर निकिता सोनी, डॉ अभिषेक गर्ग, अजय मूंदडा, संदीप उपाध्याय, के के शुक्ला, घनश्याम मिश्रा वाजिद अली जैदी एवं महिला सदस्य अर्चना शर्मा, ममता सोनी पूजा कुशवाहा, मंजू गुप्ता, पिंकी कटारे, मेघा गुप्ता, वंदिता गुप्ता डॉ सुधा नामदेव मोनिका दुबे ,डॉ अर्पणा उपाध्याय डॉ प्रीति गर्ग, रिचा केजरीवाल, रितु मूंदडा, सुनीता गुप्ता, रीनू कटारे, किरण गुप्ता डॉली मिश्रा अर्चना उपाध्याय अनामिका गुप्ता छाया प्रधान विनीता नामदेव श्रद्धा कस्तवार एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *