अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर प्रतिष्ठित सीनियर सिटीजन का सम्मान नगर के प्रतिष्ठित सीनियर सिटीजन डॉक्टर सुभाष ग्रोवर एवं संतोष तिवारी को शाल श्रीफल किया गया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर प्रतिष्ठित सीनियर सिटीजन का सम्मान
नगर के प्रतिष्ठित सीनियर सिटीजन डॉक्टर सुभाष ग्रोवर एवं संतोष तिवारी को शाल श्रीफल किया गया सम्मानित!
कटनी ॥ थाना कैमोर में गत दिवस शुक्रवार को शांति समिति की बैठक के आयोजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित सीनियर सिटीजन डॉक्टर सुभाष ग्रोवर एवं संतोष तिवारी का पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों , शांति समिति के सदस्यों एवं मीडिया बंधुओं की उपस्थिति में सम्मान किया गया । अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रिया चंद्रावत द्वारा टी आई कैमोर अरविंद जैन , प्रभारी सीएमओ पृथ्वीराज सिंह एवं कनिष्ठ अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राहुल सिंह के साथ नगर के प्रतिष्ठित सीनियर सिटीजन डॉक्टर सुभाष ग्रोवर एवं संतोष तिवारी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में टीआई कैमोर अरविंद जैन ने बताया कि थाना क्षेत्र में कोई भी ऐसे सीनियर सिटीजन जिन्हें किसी भी प्रकार की पारिवारिक, सामाजिक या आपराधिक समस्या हैं वह सीधे मोबाइल पर पुलिस से संपर्क कर अपनी समस्याओं के लिए पुलिस की मदद ले सकते हैं। समाज के सीनियर सिटीजन की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार जिले की पुलिस वृद्धजनों के पास पहुंचकर उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए कटिबद्ध है।