व्यवसायिक अनुमति के बिना चल रहा होटल कान्हा इंटरनेशनल

0

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

Shrisitaram patel – 9977922638

अमीरों के लिए छूट और गरीबों के लिए लूट का केन्द्र हैै नगरपालिका
व्यवसायिक अनुमति के बिना चल रहा होटल कान्हा इंटरनेशनल
बिना अनुमति तान दिया चार मंजिला इमारत, नगण्य है सुरक्षा व्यवस्था

जिला मुख्यालय में अमीरों के आशियाने बादलों को छूने की तैयारी में है, बिना अनुमति व सुरक्षा इंतजाम के बिना करोडो का कारोबार संचालित हो रहा है। होटल और रेस्टोरेंट के नाम पर कान्हा इंटरनेशनल में अवैध व असामाजिक गतिविधियों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है, परंतु इन पर कार्यवाही तो दूर की बात है, बल्कि नगरपालिका अनूपपुर में बैठे जिम्मेदार लोग अमीरों के ठिकाने से चरणवंदना कर वापस लौट जाते है।

अनूपपुर। नगरपालिका का चुनाव बहुत ही उत्साह वर्धक था, चूंकि नये-नये युवा चेहरे जीतकर नगर के विकास में भागीदार बनें थे, नगर की जनता नगर के लिए तीव्र विकास, निष्पक्ष कार्यप्रणाली व सबका साथ-सबका विकास हो इसकेे लिए उमंग के साथ बाट जोह रही थी। परंतु राजनीति व कार्यक्षेत्र में अनुभवहीन जनप्रतिनिधियों ने नाली और सडक को ही नगर का विकास समझ कर एक-दूसरे की पीठ थपथपाने लगे। दो वर्षो बाद भी वार्डो की जनता सडक किनारे, नाली के उस पार विकास का इंतजार कर रही है। नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द्र ङ्क्षसह, उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी सहित दर्जनभर पार्षद अपने वार्ड से लेकर नगरपालिका तक का सफर करते है, लेकिन इन्हें उद्योगपतियों के अवैध रूप से निर्मित गगनचुंबी इमारते दिखाई नही देती है।
बिना अनुमति संचालित है होटल
नगरपालिका क्षेत्र में घर बनाने तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए उपयोग की जाने वाली संपत्ति की अनुमति ली जाती थी, निर्माण पूर्व अनेक दस्तावेज जमा कर टैक्स का भुगतान किया जाता है। परंतु नगरपालिका के वार्ड नंबर-13 के अमरकंटक चौक जैतहरी रोड में संचालित चार मंजिला होटल कान्हा इंटरनेशनल के पास न तो व्यवसायिक अनुमति है न ही आपातकालीन अग्नि सुरक्षा व्यवस्था है और न ही इसकी अनुमति है। साथ ही होटल में किराये पर संचालित कंपोजिट शराब दुकान की कोई एनओसी है, उसी भवन में संचालित रेस्टोरेंट राज दरबार भी बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। कुल मिलाकर होटल संचालक दिनेश खेमका के आगे पूरा नगरपालिका अमला नतमस्तक है।


अवैध गतिविधियों का संचालन
जिला मुख्यालय में संचालित होटल कान्हा इंटरनेशनल में वर्षो से जुआ फड संचालित होता रहा है, कई बार कोतवाली पुलिस के द्वारा दबिश देकर जुआरियों को होटल के अंदर से गिरफ्तार किया है। वही असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देकर होटल को गुलजार किया जा रहा है। यहां पर अक्सर शराब व अप्सराओं के शौकीन लोगों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जाती है। कुछ महीनों पूर्व संचालक के द्वारा शराब दुकान से कम दर पर शराब क्रय कर अपने यहां एकत्रित कर लिया गया था, उसके बाद मंहगे दामों में अपने ग्राहकों को परोस देता था।
तान दिया चार मंजिला इमारत
नगरपालिका अंतर्गत निर्मित होने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग से अनुमति प्राप्त की जाती है। लेकिन होटल कान्हा इंटरनेशनल के संचालक दिनेश खेमका के द्वारा नगरपालिका को धोखे में रख बडी इमारत तान दी। इतना ही नही चौथे मंजिल के लिए संभाग स्तरीय अनुमति प्राप्त करना होता है, लेकिन इनके द्वारा किसी भी तरह की अनुमति नही ली गई और चार मंजिला व्यवसायिक इमारत तान दिया है। कुला मिलाकर  संचालक को न तो नगरपालिका के नियमों से कोई मतलब है और न ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कोई फर्क पडता है, यही कारण है कि बेखौफ व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित किया हुआ है।
इनका कहना है
मैंने एक माह पूर्व एक लाख रूपए दिया है, जिसका रसीद मेरे पास है, नगरपालिका वाले किस लिए लिये है मुझे नही पता। 50 हजार नगद भी दिया था, जिसका रसीद नही दिया गया है।
दिनेश खेमका, संचालक
होटल कान्हा इंटरनेशनल
********************************
जानकारी मिलने के बाद हमने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये थे, कमियां पाये जाने पर नियमत: जुर्माना किया जायेगा।
श्रीमती सोनाली पिंटू तिवारी, उपाध्यक्ष
नगरपालिका परिषद अनूपपुर
*****************************************
टीम गठित कर जांच के लिए निर्देशित किया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी।
श्रीमती अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह, अध्यक्ष
नगरपालिका परिषद अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed