रेलवे मजदूर कांग्रेस की विशाल आभार रैली संपन्न बिलासपुर, 19 दिसंबर 2024

0

सूरज श्रीवास्तव

रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा एक विशाल आभार अभिनंदन रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन जोनल महामंत्री पीताम्बर लक्ष्मीनारायण जी के मुख्य आतिथ्य और जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार और जोनल चुनाव समन्वयक व उप-मंडल समन्वयक रविधल के मार्गदर्शन में यह रैली निकाली गई।

19 दिसंबर की सुबह 11 बजे रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय, बुधवारी बाजार से प्रारंभ हुई यह रैली रेलवे परिक्षेत्र तितली चौक, डीआरएम कार्यालय, जीएम कार्यालय, बुधवारी बाजार होते हुए वापस जोनल रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय में समाप्त हुई। इसके पश्चात आभार सभा का आयोजन किया गया।

इस रैली में रायपुर मंडल समन्वयक श्री डी विजय कुमार, पूर्व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष व चुनाव रणनीतिकार राजीव कटिहार, केंद्रीय पदाधिकारी डीके स्वाइन, विजय अग्निहोत्री, भीमराव बोदलकर, बीडी प्रसाद, राजेंद्र सिंह, आरके यादव, जीएस आईच, शेर खान, डीडी महेश, राजकुमार साडें, लोकतांत्रिक ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के नेता शुभम उपाध्यक्ष व अनिल कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा सभी शाखा अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में सक्रिय सदस्यों ने रैली में भाग लेकर इसे सफल बनाया।

कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने इस भव्य आभार रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की जानकारी जोनल प्रवक्ता गोपी राव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed