यात्री बस के लिए परेशान दिखे सैकडों यात्री

यात्री बस के लिए परेशान दिखे सैकडों यात्री
बिना सूचना शादी-पार्टी की बुकिंग लेकर चले जाते है बस संचालक
अनूपपुर। सोमवार को सैकडों यात्री मुख्यालय की बस स्टैण्ड में भटकते नजर आये, यात्रियों को इसकी जानकारी नही थी कि दर्जनभर बस आज यातायात नही करा सकेंगे। यात्री बसों के अचानक शादी व अन्य कार्यो की बुंकिग में जाने से दर्जनभर बस सोमवार स्टैण्ड में नही पहुंचे, जिसके बाद यात्री अपने गंतत्व्य तक आने-जाने के लिए घंटो परेशान दिखे। विद्यार्थी, कर्मचारी सहित मालवाहनकों को परेशानियों को सामना करना पडा।
बिना सूचना गायब सबें
नियमों के अनुसार न तो किराया वसूला जाता है और नही यात्रियों की सीटो पर बैठाया जाता है, मनमर्जी करते हुए बस चालकों व परिचालकों के साथ कार्य तो किया ही जाता है, उसके बाद शादी व पार्टी में जाने से पहले यात्रियों को सूचना कभी प्रदान नही किया जाता है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है साथ ही अन्य बसों पर अनावश्यक रूप से भीड देखी जा सकती है। जबकि सूचना के अनेक माध्यम इस डिजिटल दुनिया में चलते है, उसके बावजूद भी किसी भी प्रकार से सूचनाएं प्रसारित नही की जाती है।