मैं उच्च स्तर की विश्वसनीयता के साथ पार्टी में हूं: प्रकाश मिश्रा

0

मैं उच्च स्तर की विश्वसनीयता के साथ पार्टी में हूं: प्रकाश मिश्रा
साक्षात्कार: राजनीति में पार्टी और लोगों की सेवा करना ही प्रकाश का कर्तव्य है
जीवकोपार्जन के लिए कुशल ठेकेदारी में सफलता प्राप्त करने का अवसर मिला है

भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रकाश मिश्रा ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि मानव मन मस्तिष्क में रचनात्मक अंतर्दृष्टि के परिणामस्वरूप सेवा भावना जागृत होती है, जहां जटिल चुनौतियों का सामना, समस्या-समाधान, कल्पनाशील सुझाव देने की क्षमता दिखाई जाती है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि मैं सकारात्मक विचारो के साथ भाजपा में पदाधिकारी बन राजनीतिक सफर कर रहा हूं,  राजनीतिक के माध्यम से पार्टी और लोगों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है।

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। पार्टी एक सुदृढ, सशक्त, समृद्ध, समर्थ एवं स्वावलम्बी भारत के निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं उच्च स्तर  के विश्वसनीयता के साथ पार्टी में खडा हूं, मेरे राजनीतिक सफर  में सेवा भाव व समर्पण है। लोकहित व देशहित में कठिन चुनौतियों का सामना कर आगे बढते रहना तथा एक प्रगतिशील एवं प्रबुद्ध समाज का प्रतिनिधित्व करना व उसे बनाये रखाना हमारा कर्तव्य है। राजनीति के माध्यम से गांव-गांव तक सुख-सुविधाएं पहुंचाने व देश के विकास में भागीदार बने यही मेरा ध्येय है। मेरे जीवन का उद्देश्य स्वयं में प्रकाश जागृत कर दूसरो को भी प्रकाशमय बनाना है।
ठेकेदार व राजनीति
सामाजिक रूपरेखा व पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाये रखने व जीवकोंपार्जन  के लिए हर इंसान को मेहनत करना पडता है। सभी के मैदान व क्षेत्र अलग होते है, किंतु आमदनी के लिए हर कोई कार्यक्षेत्र से जुडा रहता है। साक्षात्कार के दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि मैने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर अनुभव प्राप्त किये है। पहले लोक निर्माण विभाग में कुशल ठेकेदारी था उसके बाद अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्य करने का अनुभव मिल रहा है। लगातार क्षेत्र के विकास व गांव-गांव पर योजनाओं के माध्यम से विभिन्न कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। वही सेवा भावना का संकल्प लिये हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुडकर राजनीतिक सफर भी जारी है। लोकहित व राष्ट्रहित का ध्येय रखकर राजनीति में मेरा कदम और ही खुशहाल लग रहा है।


बेदाग है मेरा कार्य व व्यक्तित्व
राजनीतिक सफर व ठेकेदार कार्य में कई बार आरोप लगते रहते है, परंतु आज भी मेरा हर एक कार्य व व्यक्तित्व बेदाग है। मुझ पर ठेकेदारी कार्य में ब्लैकलिस्टेड के आरोप लगाये गये, परंतु आज तक किसी विभाग ने मुझे व मेरे फर्म को ब्लैकस्टिेड नही किया गया। बल्कि उत्कृष्ट कार्य करने का प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा दिया गया है। वर्तमान में मेरा ठेकेदारी कार्य प्रमुखता से संचालित है। नियमानुसार विभागों से निविदा प्राप्त कर गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं को पहुचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि झुठे व मनगढंत आरोप लगते रहते है, उससे मुझे कोई फर्क नही पडता। मेरा उद्देश्य व कर्तव्य है कि जा मुझे दायित्व मिलेगा उसे जनमानस तक सकुशल पहुंचाना है।
यह है राजनीतिक सफर
वर्ष 2000 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुडकर राजनीतिक सफर को शुरू करने वाले प्रकाश मिश्रा आज भी अनवरत पार्टी की सेवा मे लगें हुए है। इन वर्षो के दौरान विभिन्न पदो में रहकर भाजपा संगठन के कार्यो को बखूबी निभाते रहे है। जिला भाजपा के निर्देश पर लगभग 6 वर्षो से कोषाध्यक्ष पद पर रह कर भाजपा जिला कोष को संभाल रहे है और उनके द्वारा आज भी पारदर्शिता व स्वच्छता के साथ कार्य किया जा रहा है। वही पार्टी सेवा के साथ समाजसेवा व क्षेत्र विकास सहित अन्य जनहित के कार्यो में शामिल रहते है।
इनका कहना है
हमारे विभाग से मेंसर्स प्रकाश चंद मिश्रा का फर्म ब्लैकलिस्टेट नही है, न ही कभी कोई ऐसी बात आई है।
देवेन्द्र कोष्ठा, कार्यपालन यंत्री
लोक निर्माण विभाग अनूपपुर
***********************
पार्टी की गतिविधियों में पारदर्शिता है। पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा के द्वारा कोई अनियमितता नही किया गया है और नही भाजपा में ऐसा कार्य होता है।
जीतेन्द्र सोनी
जिला महामंत्री, भाजपा अनूपपुर
******************************
संगठन में बदलाव के कारण कोषाध्यक्ष का नाम अवश्य बदल गया था, परंतु कार्यसुविधा को देखते हुए पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा से ही कार्य लिया जा रहा है। उनके द्वारा आज भी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है।
रामदास पुरी, जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed