विद्युत उपभोक्ता ने शिकायत वापस नहीं लिया तो विभाग ने घर का कनेक्शन काट दिया
विद्युत उपभोक्ता ने शिकायत वापस नहीं लिया तो विभाग ने घर का कनेक्शन काट दिया
अनूपपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही दशको से चली आ रही है, जहां विद्युत पोल, तार, मीटर व कनेक्शन ही नहीं है वहां बिजली बिल पहुंच जाता है, बिना रीडिंग के महीनो तक बिजली बिल का वितरण कर दिया जाता है, तो कहीं मनमाना बिजली बिल भेज दिया जाता है। क्षेत्र में कटौती और मनचाहे समय पर विद्युत प्रवाह बंद कर देना इनके फितरत में समा चुका है, कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक ठेकेदारी प्रथा में अपना कारोबार चला रहे हैं। क्षेत्र की जनता अगर समय पर विद्युत बिल का भुगतान नहीं करता है तो कनेक्शन को काट दिया जाता है, लेकिन विभाग के अधिकारी गुंडा राज चलाते हुये अब जिसका विद्युत बिल जमा है उसका भी विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है।
यह है मामला
ग्राम पंचायत मेडियारास में निवास करने वाले रामसुफल सोनी द्वारा क्षेत्र में हो रहे बार-बार कटौती की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी, अन चाहे कटौती से परेशान होने के कारण जब तक व्यवस्था दुरूस्त नहीं किया गया तब तक शिकायत को युवक द्वारा बंद नहीं कराया गया, इस बीच विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शिकायत करने से शिकायत को बंद कराने हेतु कई बार मिन्नते करते रहे। उसके बावजूद भी शिकायतकर्ता ने शिकायत को बंद नहीं कराया। जिसके बाद अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के निवास स्थल ग्राम मेडियारास लाइनमैन को भेजकर उसके घर का कनेक्शन कटवा दिया। अब शिकायतकर्ता विद्युत विभाग के अपने घर का कनेक्शन जोड़वाने की मिन्नते कर रहा है। जबकि उक्त मीटर का विद्युत बिल तय समय पर उपभोक्ता ने जमा किया था, उसके बाद भी बदले की भावना से कनेक्शन को काट दिया गया।