रोड नहीं तो टैक्स नहीं की कही बात, युवा कांग्रेस ने दी चेतावनी

0

 

रोहनिया एवं टेटका टोल प्लाजा पर उपभोक्ता शुल्क लेने की तैयारी में है विभाग

(शुभम तिवारी)

शहडोल। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा-ब्योहारी-शहडोल मार्ग (एनएच-57) पर स्थित रोहनिया टोल प्लाजा एवं टेटका चेक पोस्ट पर उपभोक्ता शुल्क टोल दरों का निर्धारण किया गया है। निर्धारण मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा ब्योहारी-शहडोल मार्ग खंड राज्य राजमार्ग के 80 किलोमीटर से 165 किलोमीटर तक (मार्ग की कुल लंबाई 85 किलोमीटर) के उपयोग के लिए यांत्रिक वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क टोल स्थान 152.400 किलोमीटर ग्राम रोहनिया अथवा स्थान 111.400 किलोमीटर ग्राम टेटका पर 20 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे से देय होगा। उन्होंने बताया कि, उक्त स्थानों में टोल दरें कार 50 रूपए, हल्के वाणिज्यिक यान 125 रुपए, बस 255 रूपए, ट्रक 310 रुपए एवं मल्टी एक्सेल ट्रैक 620 रुपए टोल दरें प्रति यात्रा के आधार पर 31 अगस्त 2022 तक प्रभावी होगा तथा अनुबंधानुसार वाहनों पर मासिक पास 145 रूपए देय होगा।

 

युवा कांग्रेस कर रही विरोध

 

वहीं दूसरी ओर इन टोल प्लाजा में लगने वाले टोल टैक्स को लेकर युवा कांग्रेस विरोधाभासी सुर में दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार जनहित के इस मुद्दे को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता रोहनिया टोल प्लाज़ा में पहुंच कर विरोध जताएंगे। उक्त जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सुफियान खान ने बताया कि, आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से “रोड नहीं तो टैक्स नहीं” के साथ रोहनिया टोल प्लाजा पहुंचकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें बदहाल हैं उसकी मरम्मत और सुधार को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है लेकिन दूसरी ओर टोल टैक्स लेने में कोई कमी नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed