कई ग्रामों मे बिक रही अवैध शराब,गांजा. विरोध मे ग्रामवासियो ने किया कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन,की कार्यवाही की मांग

0

कई ग्रामों मे बिक रही अवैध शराब,गांजा. विरोध मे ग्रामवासियो ने किया कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन,की कार्यवाही की मांग

कटनी।। कुठला थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा व अनैतिक व्यापार किया जा रहा हैं उक्त मामले मे कार्यवाही के लिए कुठला थाना के कई ग्रामों से आए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर उक्त विषय को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की हैं। जल्द कार्रवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कई ग्रामों से आए महिला, पुरुष शिकायत करने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम में अवैध शराब बिक रही है। गांव मे गांजा बेचने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों ने जानकारी मे बताया कि स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा कुठला थाना पुलिस को सूचना दी गई थी। युवा पीढी नशे की चपेट में जीवन यापन कर रहे है। हाल में ही कुठला थाना अन्तर्गत ग्राम जटवारा में शराब के नशे मे एक युवक की हत्या कर दी गईं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल, सैजल खान, आर्यन यादव, आनंद कुमार, मनीष बर्मन, मंगल, शुभम, प्रमोद कुमार परौहा सहित समस्त क्षेत्रवासी आदि शामिल रहें।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed