ई-रिक्शा से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पौंसरा बायपास के पास से करीब 400 पाव देशी शराब के साथ दबोचा, त्यौहार के दौरान अवैध बिक्री हेतु ले जाई जा रही थी शराब
ई-रिक्शा से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पौंसरा बायपास के पास से करीब 400 पाव देशी शराब के साथ दबोचा, त्यौहार के दौरान अवैध बिक्री हेतु ले जाई जा रही थी शराब
कटनी।। दीपावली के मद्देनज़र पूरे जिले में विशेष निगरानी रखने एवं अवैध मादक पदार्थों जैसे शराब, स्मैक, जुआ-सट्टा इत्यादि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि त्यौहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो और आमजन शांति एवं हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकें। उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली राखी पाण्डेय द्वारा थाना क्षेत्र में स्वयं स्टाफ के साथ बाजार भ्रमण, संदेहियों की चैकिंग एवं अवैध गतिविधियों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक नीले-सफेद रंग के ई-रिक्शा में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर विक्रय हेतु जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर टीम रवाना की गई। टीम द्वारा पौंसरा बायपास के पास एक संदिग्ध ई-रिक्शा चालक को पकड़ा गया, पवन ढ़ीमर उर्फ मोनू पिता राजकुमार ढ़ीमर, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम बड़खेरा बिलहरी थाना कुठला, हाल पता पीडब्ल्यूडी कॉलोनी माधवनगर बताया। ई-रिक्शा क्र. एम.पी. 21 जेडई 1564 की तलाशी लेने पर उसमें 340 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 50 पाव देशी मदिरा प्लेन, कुल 390 पाव देशी शराब बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब को रीठी से लाकर खिरहनी फाटक के पास बेचने जा रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसे मौके पर गिरफ्तार करते हुए शराब एवं ई-रिक्शा को जब्त कर थाना लाया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 890/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश एवं पूछताछ जारी है।