बिना वैध टीपी के चल रहा था मुरुम के अवैध परिवहन का कारोबार, जांच के दौरान की गईं कुठला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

0

बिना वैध टीपी के चल रहा था मुरुम के अवैध परिवहन का कारोबार, जांच के दौरान की गईं कुठला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कटनी।। इन दिनों जिले के कोने कोने में मुरम के अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य जोरों पर चल रहा है। मुरम माफिया सारे नियम कानून को दरकिनार कर रात दिन सरकारी और निजी जमीन को खोदकर बडे-बडे गड्ढे बनाने में लगा हैं। जहां खनन माफिया इन दिनों मनमाने तरीके से मुरूम का उत्खनन कर क्षेत्र की जमीनों को खराब कर न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि रोजाना शासन को मिलने वाला लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। यदि प्रशासन कडा रुख अपनाकर नीति नियम अपना लें तो लाखों रुपए का राजस्व सरकारी खजाने में जमा हो सकता है। क्षेत्र में अवैध उत्खनन के लगातार बढने के पीछे की खास बात यह हैं कि विभाग और माफिया की मिलीभगत है। एक ओर जहां विभाग एक दो कार्यवाही करके इतिश्री कर लेता हैं तो वहीं माफियाओं का सूचना तंत्र भी इतना मजबूत हैं कि जब कभी अधिकारी कार्रवाई करने आते हैं तो खनन माफियाओं को पहले ही जानकारी मिल जाती हैं।
एक ऐसे ही मामले मे कुठला पुलिस,खनिज और प्रशासनिक विभाग में संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना वैध टीपी के मुरुम का अवैध परिवहन करते हुए एक हाइवा को पकड़कर कार्यवाही की हैं। संयुक्त दल द्वारा कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना तिराहा के पास हड्डी गोदाम के पीछे खाली प्लाट के पास खनिज मुरुम का बिना वैध अभिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए एक हाइवा क्रमांक MP 34 H 0294 मय पाया गया। उक्त वाहन को पुलिस थाना कुठला की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। कार्रवाई के दौरान कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते, तहसीलदार आकाशदीप नामदेव,खनिज विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित रहा। गौरतलब है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमे जांच के दौरान पता चला की उक्त वाहन की TP रेलवे साइडिंग के लिए जारी हुई थी, लेकिन वाहन बिना किसी वैध दस्तावेज के शहर के किसी हिस्से में मुरम उतारने जा रहा था।

इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 26 दिसंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक हाइवा क्रमांक MP34H0294 मुरूम लोड शहर की तरफ जा रहा है, जिसे पन्ना तिराहे के पास यातायात कर्मी ने रोक कर रोड़ से किनारे खड़ा करने को कहा है। इसके बाद वाहन चालक ने हड्डी गोदाम के पीछे खाली पड़े प्लाट में खड़ा कर मौक़े से भाग गया। सूचना के आधार पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी, कार्यवाही के लिए मौक़े पर सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते एवं तहसीलदार आकाश दीप नामदेव पहुंचें और वाहन को जप्त कर थाने मे खड़ा करवाया गया। खनिज विभाग की टीम ने जब पकड़े गए वाहन की जांच की तो हाइवा के लिए जारी हुआ टीपी सुबह लगभग 11 बजे तक के लिए ही वैध था.जबकि उक्त वाहन को पुलिस ने दोपहर 2:30 बजे वैध समय समाप्त हो जाने के बाद पकड़ा। इसके साथ ही टीपी शाहनगर पुरैना खदान से एलएनटी रेलवे साइडिंग के लिए जारी की गई थी। लेकिन वाहन शहर की तरफ आ रहा था जिसे पन्ना तिराहा हड्डी गोदाम के पीछे से जप्त किया गया। कार्यवाही के संबंध मे सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए हाइवा में वैध टीपी नहीं पाई गई। इसके साथ ही वह अपने गंतव्य से बिल्कुल उलट पन्ना तिराहे में मिला है। हाइवा को टीपी LNT के लिए जारी हुई थी, जबकि वह समय समाप्त हो जाने के बाद अपने गंतव्य से अलग शहर में पाया गया है। वाहन को जप्त वैधानिक कार्यवाही की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed