कटनी जिला चिकित्सालय के सामने पंचर की दुकान के सामने से कार में रखे बेग से 50000 नगदी सहित अन्य दस्तावेज पार
कटनी जिला चिकित्सालय के सामने पंचर की दुकान के सामने से कार में रखे बेग से 50000 नगदी सहित अन्य दस्तावेज पार
कटनी ॥ शासकीय जिलाचिकित्सालय कटनी के सामने पंचर की दुकान के सामने से एक कार में रखे 50 हजार रुपए नगद सहित अन्य दस्तावेज अज्ञात चोरों नें पार कर दिया ! जानकारी के अनुसार रीवा निवासी शैलेंद्र सिंह रोड ठेकेदार है 7 अक्टूबर की दोपहर करीब 1:30 बजे कार के टायर में आवक कम होने के कारण जिला अस्पताल के सामने हवा भरवाने के लिए पंचर बनाने की दुकान के पास गया था। इसी दौरान एक युवक ने कार में रखे बैग को पार कर दिया। बैग में 50 हजार और सरकारी दस्तावेज रखे हुए थे जिसे अज्ञात चोर के द्वारा 50 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया। चोरी की सूचना पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है!