अनलाॅक के नियमों का पालन करानें निगमायुक्त नें निगम के गठित दल को दिये निर्देश
अनलाॅक के नियमों का पालन करानें निगमायुक्त नें निगम के गठित दल को दिये निर्देश।
कटनी – कोरोना अनलाॅक के दौरान नगर में सब्जी फल का क्रय- विक्रय चिन्हित स्थलों से ही संपादित करानें व नगर की दुकानों प्रतिष्ठानों एवं फर्म को अनलाॅक के दिशा- निर्देशों के अनुरूप ही व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कराकर संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण लागनें की कार्यवाही हेतु निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आज प्रातः 10 बजे निगम के गठित दल के अधिकारियों से चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किये गए। चर्चा के दौरान निगमायुक्त श्री सिंह द्वारा उपस्थित गठित दल के अधिकारियों को अनलाॅक के जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सब्जी फलों का क्रय विक्रय की कार्यवाही चिन्हित स्थलों से ही करानें, निगम के विभिन्न मुख्य मार्गो में स्थित दुकानें, प्रतिष्ठान, फर्म आदि को निर्धारित दिवसों में निर्धारित समय से क्षेत्रवार लेफ्ट एवं राईट की दुकानों से व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करानें की कार्यवाही करानें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करानें, आधी शटर खोलकर व्यवसाय करनें वाले व्यवसाईयों को दुकान बंद करनें की समझाईश देने तथा आदेश का उल्लंधन करने वालों पर आर.आर.टी के दल के साथ मिलकर अर्थदण्ड लगानें की कार्यवाही करनें के निर्देश प्रदान किये। निगम के अतिक्रमण दस्ते को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करनें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही करनें व जुर्मानें की कार्यवही के पत्रक की जानकारी निर्धारित समय पर भेजनें के निर्देश दिए।