रीठी क्षेत्र में गांव-गांव बिक रहीं अवैध शराब से खराब हो रहा माहौल ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की लिखित शिकायत, पैकारीयां बंद कराने की मांग

0

रीठी क्षेत्र में गांव-गांव बिक रहीं अवैध शराब से खराब हो रहा माहौल

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की लिखित शिकायत, पैकारीयां बंद कराने की मांग

 

कटनी/रीठी।। जिले के रीठी थाना क्षेत्र में इन दिनों जिम्मेदारों की लालची प्रवत्ती के चलते गांव-गांव अवैध पैकारियां जमकर फल-फूल रहीं। शराबियों को पैकारी के माध्यम से गांव-गांव और गली-गली में बड़ी आसानी के साथ शराब मिल रही हैं। जिससे गांव का वातावरण खराब तो हो ही रहा है साथ में महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया हैं। वहीं आबकारी व पुलिस विभाग चंद सिक्कों की खनक के आगे अपनी आंख में पट्टा बांधा बैठा प्रतीत हो रहा है।ऐसा ही एक ताजा मामला बुधवार को रीठी थाने में सामने आया। जब रीठी जनपद की ग्राम पंचायत हरद्वारा (खिरवा) के कुछ युवक छोटे से खिरबा गांव में चार अवैध पैकारी चलने की शिकायत लेकर रीठी थाने पहुंचे और अवैध पैकारी बंद कराने की मांग करने लगे। ग्राम पंचायत हरद्वारा खिरवा के युवाओं ने रीठी थाना प्रभारी को चार अवैध पैकारी संचालकों के नाम सहित लिखित शिकायत सौंपी हैं और पैकारियां बंद कराने की मांग की है। इतना ही नहीं मांग तत्काल पूरी न होने पर युवाओं द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी रीठी पुलिस को दी गई है। लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस को बताया गया कि रीठी जनपद की ग्राम पंचायत हरद्वारा के खिरवा गांव में विगत कई दिनों से चार स्थानों पर पैकारी खोलकर अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है।जिस कारण से युवा पीढी नशे के लत में आ रही है साथ ही गांव में असामाजिकता फैल रही है। बताया गया कि शराबियों द्वारा नशे में चूर होकर महिलाओं को छेड़ा जाता है जिस कारण से ग्रामीण अंचल की महिलाओं को अपनी रोजाना की दिनचर्या में बहुत तकलीफ हो रही है और शिक्षा पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। गौरतलव है कि रीठी क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध पैकारी खोल कर शराब बेजी जा रही है। जिससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल पैकारी बंद कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed