नर्मदा जयंती आयोजन के संदर्भ में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 

0

गिरीश राठौड़

 

नर्मदा जयंती के पूर्व वर्षों के आय-व्यय की जानकारी आगामी मंगलवार को प्रस्तुत करे

अनूपपुर / पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा जयंती के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टरआशीष  वशिष्ठ ने पूर्व वर्षों में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को आयोजन के संबंध में पूर्व वर्षों के आय-व्यय की जानकारी आगामी मंगलवार को प्रस्तुत किए जाने के संबंध में निर्देश दिए

डीएमएफ मद के स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें-कलेक्टर

जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को निर्माण एजेंसियां पूर्ण कर जनहित के विकास कार्यों को गति देने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित डीएमएफ मद के कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान दिए।

जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक के स्वीकृत कार्यों की कार्यवार समीक्षा की। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान व नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में आशाजनक प्रगति परिलक्षित नही होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा संबंधितों को कार्यों के संबंध में साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कार्यों में अब तक कार्यों की पूर्णता न होने पर आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक कार्यों को पूर्ण कराएं, अन्यथा जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

पूर्ण कार्याे के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुतकरने निर्देशित दिया

कलेक्टर ने छात्रावासों के मरम्मत व निर्माण कार्यों, मुर्गी लेयर शेड निर्माण, स्कूल व आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा कर निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीएमएफ मद के पूर्ण कार्याे के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *