संभागीय बैठक में विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के लिए जनहित से जुड़े विकास के लिए भेजे प्रस्ताव

0

संभागीय बैठक में विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के लिए जनहित से जुड़े विकास के लिए भेजे प्रस्ताव
कटनी। जबलपुर में संपन्न हुई संभागीय बैठक में  संजय सत्येन्द्र पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के लिए जनहित से जुड़े विकास के लिए अनेकों प्रस्ताव भेजे हैं जिसके तहत सतत विकास लक्ष्यों के लिए लगभग 400 करोड रुपए के प्रस्ताव बनाकर उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से यह प्रस्ताव भेजे गए हैं। संभागीय आयुक्त की बैठक में सिंचाई ,उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं हेतू हॉस्पिटल के विस्तार के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्र के निर्माण ,उन्होंने कैमोर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बरही में शासकीय कृषि विज्ञान महाविद्यालय,विजयराघवगढ़ में संगीत महाविद्यालय, बंजारी में संस्कृत महाविद्यालय सहित बरही में शासकीय महाविद्यालय में संकायों में वृद्धि के प्रस्ताव ,विद्युत उपकेंद्र की स्थापना ,पर्यटन स्थलों के विकासग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के साथ ही लोकनिर्माण विभाग की अनेकों सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजे हैं। उन्होंने अलग अलग विभागों के प्रस्ताव दिए है।
विधानसभा के गैरतलाई क्षेत्र में  खेतों तक सिंचाई के पानी पहुंचाने के लिए 79.85 करोड की स्कीम , कलहरा माइक्रो एरिगेशन स्कीम, खितौली जलाशय, जगुआ जलाशय, खितौली काजवे स्टाप डेम निर्माण, निर्माणाधीन नर्मदा नहर से विजयराघवगढ़ विकासखंड में सिंचाई परियोजना जंगल पुरैनी में विद्युत सब स्टेशन को स्थापना, इटौरा एवं पिपरियाकलां (परसवारा), खितौली में नवीन विद्युत उपकेंद्र की स्थापना। बरही में शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना, कैमोर में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की स्थापना, बंजारी में शासकीय संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना, विजयराघवगढ़ में शासकीय संगीत महाविद्यालय की स्थापना,बरही शा.महा.वि.में स्नातकोत्तर के कला और वाणिज्य संकायों में पदों की स्वीकृति, एमएससी/एमएससी(सीएस), समाजशास्त्र एवं इतिहास विषय की कक्षा लगाने , महाविद्यालय परिसर में ऑडिटोरियम एवं खेल परिषद निर्माण, ई लाइब्रेरी हेतु 50 कंप्यूटर, भूगोल विभाग में प्रयोगशाला एवं यंत्र की व्यवस्था इसके साथ ही विधानसभा के 18 हाई स्कूल मोहास, खलवारा बाजार कैमोर, कन्या स्कूल विजयराघवगढ़, नंहवाराकला, गुडेहा, डोकरिया, पड़खुरी, चरी, बम्होरी, खिरवा न 2, उबरा, चपना, जमुवानी कला, गोहावल, खरखरी अमुवारी, रजरवारा न. 1 का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन के साथ ही सलैया कोहारी में हाई स्कूल में उन्नयन के साथ सुरमा में नवीन हाई स्कूल निर्माण के प्रस्ताव दिए हैं।विजयराघवगढ़ अस्पताल को 60 बिस्तरों से 100 करने हेतु,ग्राम खितौली में नवीन 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु, ग्राम करेला में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापना, ग्राम पंचायत बरनमहगमवां में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापना ।
कटनी नदी पर मुहांस से घुनसुर के बीच नवीन सड़क निर्माण के साथ नदी पर पुल निर्माण, ग्राम कलहरा से मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण, सिजहरा से बरन महगमवां कुंदरेही पहुंच मार्ग, ग्राम कारीतलाई बासौधा से गुडेहा पहुंच मार्ग निर्माण, सलैया कोहारी से कैमोर पहुंच मार्ग, देवराकला संगवारा रोड से जटवारा होते हुए बनिंगवा पहुंच मार्ग, जिवारा गोइंद्रा रोहनिया पहुंच मार्ग, हरदुआ कला पडखुरी मार्ग निर्माण, संगवारा से अमुवारी पहुंच मार्ग, नंहवारा कला से गौरहा पहुंच मार्ग, टिकरिया से सिंघवारा होते हुए देवराकला, देवसरी इंदौर पहुंच मार्ग, सलैया सिहोरा से ताली रोहनिया, कुआं से कुठिया महंगवा पहुंच मार्ग, परी खतौली मार्ग पर टेढ़ी पुलिया से ऊटीन टोला हदरहटा सलैया सिहोरा पहुंच मार्ग, ग्राम खिरहनी से प्रधानमंत्री सड़क पहुंच मार्ग, ग्राम करौंदी खुर्द से बिचपुरा होते हुए जाजागढ़ पहुंच मार्ग, ग्राम खतौली मुख्य मार्ग से नहर के किनारे होते हुए बम्हौरी पहुंच मार्ग, ग्राम बरमानी से नैगमा होते हुए जगुआ पहुंच मार्ग आदि सड़कों के प्रस्ताव दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed