अंतर विद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता में क्लास नर्सरी से यूकेजी के बच्चे अपने-अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं का करेंगे प्रदर्शन 3 फरवरी को आयोजित होगी प्रतियोगिता

अंतर विद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता में क्लास नर्सरी से यूकेजी के बच्चे अपने-अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं का करेंगे प्रदर्शन
3 फरवरी को आयोजित होगी प्रतियोगिता
कटनी!! सायना किड्स स्कूल निर्मल सत्य गार्डन सभागार में 3 फरवरी को कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होंगी जिसमें क्लास नर्सरी से यूकेजी के बच्चे अपने-अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे । सायना किड्स स्कूल की हेडमिस्ट्रेस डॉक्टर भारती शर्मा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कटनी जिले में पहली बार किया जा रहा है. जिसके पीछे मुख्य उद्देश्य बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना, वक्तृत्व कौशल और आत्म अभिव्यक्ति का विकास करना है। किड्स स्कूल की सीनियर टीचर मिस प्रेरणा अरोरा ने बताया कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को उनके मंच के डर को दूर करने एवम उनके समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करती हैं।