“अपनी रसोई-अपनी सेवा” के नाम से शुरू हुई GMC के सामने “पीड़ित मानव की सेवा”

शहडोल। “अपनी रसोई-अपनी सेवा” सामाजिक सहयोगीयों के माध्यम से शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रातः से काढ़ा, खिचड़ी, दलिया की सेवा प्रारंभ कर दी गई है गौरतलब है कि दलिया खिचड़ी काढ़ा मरीजों एवं उनके परिजनों को ध्यान में रखते हुए समाजसेवियों द्वारा की गई है।
वही अब महंगे दाम देकर कैंटीन से भी परिजन दलिया खिचड़ी काढ़ा लेने के लिए मजबूर नहीं होंगे।
संभाग आयुक्त राजीव शर्मा, कलेक्टर सत्येंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी समेत मेडिकल प्रबंधन ने समाजसेवियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई प्रेषित की है। साथ ही समाजसेवियों द्वारा लंबा चौड़ा टेंट की व्यवस्था करा कर मरीजों के परिजनों को ठहरने की भी व्यवस्था कराई गई है।