प्रतिभा सम्मान योजना प्रतियोगिता में कटनी के सक्षम कोष्टा ने किया जिले का नाम रोशन

0

प्रतिभा सम्मान योजना प्रतियोगिता में कटनी के सक्षम कोष्टा ने किया जिले का नाम रोशन
कटनी। कटनी शहर के लिए गर्व का क्षण तब आया जब व्हाट्सले इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 10वीं के मेधावी छात्र सक्षम कोष्टा ने ‘प्रतिभा सम्मान योजना’ के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय और परिवार का मान बढ़ा है, बल्कि पूरे कटनी जिले का नाम भी देशभर में रोशन हुआ है। इस प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों से आए 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच सक्षम ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर आधारित एक भावनात्मक और आकर्षक पेंटिंग बनाई, जिसने निर्णायक मंडल और दर्शकों का दिल जीत लिया। सक्षम की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने सक्षम को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। विधायक जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि “सक्षम ने अपनी प्रतिभा से पूरे कटनी का मान बढ़ाया है। उनकी लगन और मेहनत सभी बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”अपनी सफलता पर उत्साहित सक्षम कोष्टा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि, “जब मैंने पेंटिंग करना शुरू किया तो मेरे माता-पिता ने कभी मुझे रोका नहीं। उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया और मेरा साथ दिया। अक्सर लोग कहते हैं कि पेंटिंग में कोई भविष्य नहीं होता, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे कभी पढ़ाई और पेंटिंग के बीच चुनाव करने पर मजबूर नहीं किया। शायद यही वजह है कि आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं।”
गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सक्षम ने कहा कि शिक्षकों ने उन्हें हमेशा नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का साहस भी उन्हीं की वजह से मिला। इस होनहार छात्र की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सक्षम अब आगे भी अपनी पेंटिंग कला को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed