तड़के 4 बजे आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, भाजपा के दिग्गज नेता अशोक विश्वकर्मा के सभी ठिकानों पर छापेमारी कटनी में हड़कंप : जिला पंचायत उपाध्यक्ष व माइनिंग कारोबारी के घर-खदान-होटल-ऑफिस खंगाल रहे 50 से अधिक अफसर, महिला अधिकारी भी शामिल
तड़के 4 बजे आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, भाजपा के दिग्गज नेता अशोक विश्वकर्मा के सभी ठिकानों पर छापेमारी
कटनी में हड़कंप : जिला पंचायत उपाध्यक्ष व माइनिंग कारोबारी के घर-खदान-होटल-ऑफिस खंगाल रहे 50 से अधिक अफसर, महिला अधिकारी भी शामिल
कटनी।। जिले की राजनीति और कारोबार जगत में मंगलवार तड़के उस समय भूचाल आ गया, जब आयकर विभाग ने भाजपा के दिग्गज नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के समस्त ठिकानों पर एक साथ बड़ी छापेमारी शुरू की। कार्रवाई सुबह करीब 4 बजे प्रारंभ हुई, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। इस हाई-प्रोफाइल रेड में भोपाल, जबलपुर और कटनी से आई आयकर विभाग की टीमों के 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जांच में जुटे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और माइनिंग कारोबार से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच को लेकर की जा रही है। अशोक विश्वकर्मा के साथ-साथ उनके भाई शंकरलाल विश्वकर्मा सहित अन्य भाइयों के निवास, कार्यालय, खदानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी एक साथ दबिश दी गई है।
कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई
आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ जालपा देवी वार्ड, गौतम मोहल्ला स्थित आवास व कार्यालयों, टिकरिया क्षेत्र की खदानों, अन्य माइनिंग ठिकानों, पानी की फैक्ट्री, तथा बरगवां स्थित होटल परिसर सहित कई स्थानों पर छापा मारा है। सभी ठिकानों पर दस्तावेज, बैंक लेन-देन, निवेश, संपत्ति संबंधी कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन पड़ताल की जा रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
छापेमारी की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी ठिकानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों की आवाजाही और जांच प्रक्रिया को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। इस कार्रवाई को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है, क्योंकि कुछ ही दिन पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष की मां का निधन हुआ था और तेरहवीं के ठीक तीसरे दिन आयकर विभाग की यह तड़के कार्रवाई शुरू हुई। समय को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई किसी शिकायत के आधार पर है या नियमित जांच का हिस्सा। अधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही बरामद दस्तावेजों, नकदी या अन्य संपत्तियों को लेकर स्थिति साफ होगी।
राजनीति-कारोबार जगत में हड़कंप
भाजपा के बड़े नेता और प्रभावशाली माइनिंग कारोबारी के यहां आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया है। जिले के अन्य बड़े व्यापारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों में भी हलचल देखी जा रही है। जांच जारी है, देर शाम तक कार्रवाई चलने की संभावना जताई जा रही है।