स्वतंत्रता दिवस की फाइनल परेड रिहर्सल सम्पन्न-जिला पंचायत सीईओ व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस की फाइनल परेड रिहर्सल सम्पन्न-जिला पंचायत सीईओ व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
कटनी।। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों के तहत आज पुलिस लाइन परिसर स्थित परेड ग्राउंड में फाइनल परेड रिहर्सल का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न प्लाटून का अवलोकन किया। रिहर्सल की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय सलामी के साथ हुई। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड पर पंक्तिबद्ध खड़े जवानों का निरीक्षण किया। परेड में शामिल बलों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, वहीं हर्ष फायरिंग ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। पुलिस बैंड प्लाटून का सुमधुर प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
रिहर्सल के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने वाद्ययंत्र, संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इस वर्ष विशेष रूप से मल्टी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से भोपाल परेड ग्राउंड से होने वाले लाइव प्रसारण को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने परेड कमांडर, सभी प्लाटून कमांडरों और बल को साफ-सुथरा गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, स्पष्ट कमांड और हर्ष फायरिंग में शुद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा, अतिथि स्वागत, मंच, ध्वजारोहण स्थल, दर्शक दीर्घा और यातायात व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की। यातायात व्यवस्था स्वतंत्रता दिवस के दिन बाधित न हो, इसके लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
परेड में शामिल बल
इस फाइनल रिहर्सल में परेड कमांडर डीएसपी (पी) सुश्री शिवा पाठक और सेकंड-इन-कमांड सुबेदार अंजू लकड़ा थीं। प्रतिभागी बलों में जिला पुलिस बल कटनी, विशेष सशस्त्र बल ए कंपनी 29वीं बटालियन दतिया, पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, महिला शौर्य दल, स्काउट सहित विभिन्न प्लाटून शामिल थे।,कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, डीएसपी उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।